पंचायत तृतीय चरण निर्वाचन के लिए शुष्क दिवस घोषित | Panchayat tratiya charan nirvachan ke liye shushk divas ghoshit

पंचायत तृतीय चरण निर्वाचन के लिए शुष्क दिवस घोषित

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रतलाम जिले में तृतीय चरण में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, उन ग्राम पंचायतों के 5 किलोमीटर की परिधि में मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है।

जिले में तृतीय चरण में जनपद पंचायत रतलाम, जावरा एवं पिपलौदा में 8 जुलाई शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायतों का निर्वाचन होगा। उक्त दिनांक से 48 घंटे पूर्व तृतीय चरण हेतु 6 जुलाई  को दोपहर 3-00 बजे से 8 जुलाई को मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक पंचायत रतलाम, जावरा एवं पिपलौदा के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की भौगोलिक सीमा तथा इन ग्राम पंचायतों की भौगोलिक सीमा से पांच किलोमीटर की परिधि में शुष्क अवधि (दिवस) रहेगा। शुष्क दिवस पर विकासखण्ड रतलाम की 46, सैलाना की 3, जावरा 23, पिपलौदा की 10 तथा आलोट की 4 दुकानों पर मदिरा का विक्रय पूर्ण रुप से निषेधित रहेगा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post