कांग्रेस का घोषणा पत्र, वार्डो में सीसीटीवी कैमरे और जनसमस्या निवारण शिविर लगेगे, पत्रकार भवन का किया वादा | Congress ka ghoshna patr

कांग्रेस का घोषणा पत्र, वार्डो में सीसीटीवी कैमरे और जनसमस्या निवारण शिविर लगेगे, पत्रकार भवन का किया वादा 

19 बिन्दुओ में प्रस्तुत किया नगर  विकास का विजन

कांग्रेस का घोषणा पत्र, वार्डो में सीसीटीवी कैमरे और जनसमस्या निवारण शिविर लगेगे, पत्रकार भवन का किया वादा

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर के लगभग सभी वार्डों में अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है|प्रत्याशी डोर टू डोर मतदाताओ को रिझाने में लगे हुए है तो वही कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करके विभिन्न वादे किए है।कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र एवं इस दिवस को संकल्प दिवस के रूप में घोषित किया है।संकल्प पत्र में निहित 19 बिन्दुओ के माध्यम से कांग्रेस ने नगर के मतदाताओ को रिझाने का प्रयास किया है।साथ ही नगर के विकास कार्यो का नया विजन भी प्रस्तुत किया है।सोमवार को 18 वार्डो के कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ मुख्य चुनाव संचालक ईश्वरचंद दस्सानी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष विमल जैन एवं प्रत्याशियों ने संकल्प पत्र जारी किया गया|सभी कांग्रेस प्रत्यासियो ने घोषणा पत्र का विमोचन करके वादा किया कि मतदाताओ ने यदि हमे चुना और कांग्रेस की परिषद बनी तो सभी वादों को पूरा करना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी|नगर के प्रत्येक वार्डो को आदर्श बनाया जाएगा।

घोषणा पत्र में यह किए वादे -सीवरेज लाइन के कारण क्षतिग्रस्त सडको की रिपेयरिंग,प्रत्येक घरो में पर्याप्त नर्मदा जल का वितरण,पत्रकार भवन,कंवर कालोनी में मांगलिक परिसर निर्माण,जोनवीन शापिंग कांप्लेक्स निर्माण,सभी वार्डो में सीसीटीवी कैमरे,बगीचों का सोन्दर्यीकरण,वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर,सभी आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास उपब्ध कराना,नागेश्वर रोड के सभागार का पुर्ननिर्माण,रेन बसेरे का सर्वसुविधायुक्त निर्माण,सार्वजनिक वाचनालय को आधुनिक सुविधा के साथ संचालित करवाना,शहर के चिन्हित स्थानों पर पार्किंग स्थल का निर्माण,सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन एवं शासन की योजनाओ का लाभ,गणगौर घाट पर स्थायी सुविधाए अवं सोन्दर्यिकरण करवाना।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post