नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022: मतदान सामग्री वितरण संबंधी प्रशिक्षण आयोजित | Nagriya nikay aam nirvachan 2022

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022: मतदान सामग्री वितरण संबंधी प्रशिक्षण आयोजित

सीईओ श्री सिसोनिया ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022: मतदान सामग्री वितरण संबंधी प्रशिक्षण आयोजित

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण अंतर्गत 6 जुलाई, 2022 को ईवीएम से मतदान होगा।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार आज नगर पालिक निगम बुरहानपुर के तहत कृषि उपज मण्डी स्थित केला निलामी गृह में मतदान सामग्री वितरण कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्टर टेªनर्स द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022: मतदान सामग्री वितरण संबंधी प्रशिक्षण आयोजित

वहीं नगर परिषद शाहपुर अंतर्गत मतदान सामग्री वितरण कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को शाहपुर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर्स द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सामग्री प्राप्त करते समय सामग्री का भलीभांति रूप से परीक्षण कर ले कि सभी सामग्री व्यवस्थित रूप से प्राप्त कर ली है।

इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया द्वारा नगर परिषद शाहपुर अंतर्गत मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार एवं रिटर्निंेग ऑफिसर श्री मुकेश काशिव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post