इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया गिरफ़्तार | Instagram pr apattijanak post dalkar dharm vishesh ki bhavnao ko ahat karnenwale aeopi ko kotwali police

इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया गिरफ़्तार

इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया गिरफ़्तार

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - कल दिनांक 04/07/22 को फरियादी सैयद रफ़ीक निवासी गाँधी चौक ने थाना कोतवाली में देवराज ठाकुर नाम के युवक द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आई. डी. पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाएं आहत करने संबंधी शिकायत की थी। शिकायत सही पायी जाने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 308/22 धारा 153-A भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वर्तमान में इंदौर रह रहे आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु तत्काल टीम का गठन कर इंदौर रवाना किया गया। आरोपी *देवराज ठाकुर पिता योगेश ठाकुर, उम्र 20 वर्ष, निवासी लालबाग़ वर्तमान निवासी इंदौर* को 6 घण्टे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया गया। बुरहानपुर पुलिस पुनः शहर वासियों से अपने सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न करने की अपील करती है। *पुलिस की स्पेशल सायबर टीम सभी सोशल मीडिया ग्रुप्स की लगातार निगरानी कर रही है। अगर किसी व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, गलत या भ्रामक पोस्ट डालकर या फॉरवर्ड करके शहर की शांति भंग करने का प्रयास किया तो उसके विरुध्द पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post