बीज अमानक स्तर का पाये जाने पर, क्रय-विक्रय प्रतिबंधित | Bij amanak star ka paye jane pr kray vikray pratibandhit

बीज अमानक स्तर का पाये जाने पर, क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि बीज निरीक्षक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. बुरहानपुर व्दारा गत दिनों ओम कृषि केन्द्र बुरहानपुर से कपास बीज कम्पनी सीड्स वर्क इंटरनेशनल प्रा.लि. तेलंगाना जिसका लॉट नंबर 16560053, राहुल कृषि केन्द्र बुरहानपुर से कपास बीज, कम्पनी सेंथील सीड्स प्रा.लि. हिम्मत नगर गुजरात का लॉट नंबर MAY22 SCT10SSVBL,  शाह कृषि केन्द्र बुरहानपुर से सोयाबीन बीज, कम्पनी सत्यम सीड्स बडवानी का लॉट नंबर OCT-21-1243-173823 तथा मुक्ताई कृषि केन्द्र बंभाडा से अरहर बीज, कम्पनी श्री सीड्स कार्पोरेशन अमरावती (महाराष्ट्र) का लॉट नंबर 2256 सेम्पल लिये गये थे।

जिसे परीक्षण हेतु कार्यालय उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला बुरहानपुर द्वारा बीज परीक्षण प्रयोग शाला इन्दौर को विश्लेषण हेतु भेजा गया। बीज परीक्षण प्रयोग शाला इन्दौर की विश्लेषण रिपोर्ट में बीज नमूना अमानक स्तर के पाये गये। कृषि उपसंचालक श्री देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि नमूना विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर उक्त लॉट के बीज का जिले में क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post