ग्रामीणों ने जिला पंचायत उम्मीदवार ललिता बाई गजराज राठौड़ का किया तुलादान
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के ग्राम लोखंडिया में पवित्र स्थल श्री मोती माता मंदिर परिसर में नवनिर्वाचित जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक - 09 की लोकप्रिय सदस्य *श्रीमती ललिता बाई गजराज राठोड जी* का ग्राम हसिनाबाद के समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओ द्वारा लड्डुओं में तुलादान किया गया | नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष दर्यापुर *श्री गजराज राठोड जी* ने इस आत्मीय प्रेम स्वागत सत्कार हेतु समस्त हसिनाबाद एवं लोखंडिया वासियो का आभार व्यक्त करते हुए लोखंडिया की पवित्र भूमि एवं श्री मोती माता मंदिर प्रांगण के सर्वांगीण विकास हेतु जनता जनार्दन को आश्वासन दिया |
इस दौरान श्री मोती माता मंदिर पुजारी श्री बाबूलाल जी महाराज , श्री मोती माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण झामु जी पवार , वरिष्ठ श्री नेहरू राठोड जी , भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोहर बोबडे जी , विजय महाजन जी , परसराम पटेल जी , कालूराम राठोड जी , घनश्याम पटेल जी ,रामराव पवार पूर्व सरपंच अश्विन चंद्रवंशी जी , पूर्व उपसरपंच छगन राठोड जी , अशोक राठोड सुदाम राठोड़ जी सहित समस्त देवतुल्य युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्तगण उपस्थित थे |
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*