आज 21 हजार 582 मतदाता चुनेंगे नगर सरकार, अंतिम दिन प्रत्यासियों ने डोर टू डोर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - नगरीय निकाय चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 13 जुलाई को होना है। नगर में बुधवार को 18 वार्डो के पार्षद पद के लिए मतदान होगा।बड़वाह नगर में कुल 21 हजार 582 मतदाता हैं, जो कि मतदान कर शहर केे विकास के लिए नगर सरकार चुनेंगे। चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। वही प्रत्यासियों ने स्वयं डोर टू डोर मतदाताओं के घर पहुंच कर पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया। मंगलवार सुबह शासकीय कालेज के कक्षों में 34 बुथो के सभी मतदान दलो को निर्वाचन सामग्री का वितरण किया गया।रिटर्निंग अधिकारी अनुकूल जैन ने बताया की दो काउंटरो से 34 दलों के करीब 136 मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री दी गई।पहले काउन्टर से ईवीएम मशीन की दोनों यूनिट,ग्रीन पेपर सील,आदि वितरित की गई।वही दुसरे वितरण केंद्र से नामावली चिन्हित,सुभेदक मोहरे,अमिट स्याही,पीठासीन की अधिकारिक सिल एवं मतदान सामग्री की थैली वितरित की गई।इस दौरान मौके पर सभी मतदान दलों ने अपनी-अपनी ईवीएम को चेक भी किया।मास्टर ट्रेनर डॉ.परेश विजयवर्गीय,विनय पाटिल,राजेश पंडित,राजेश अटुदे ने मतदानकर्मियों की निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईव्हीएम सम्बन्धित समस्या का निराकरण किया।मतदान दलों को केन्द्रों तक भेजेने के लिए निर्धारित आठ रूट के अनुसार 11 वाहनों को अधिगृहित किया गया है। इन्ही वाहनों से दलों को मतदान केन्द्रों की और रवाना किया गया।इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुकुल जैन,एसडीओपी विनोद दीक्षित ,थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले,कृषि अधिकारी बी.एस.सेंगर,सीएमओडॉ केशव सिंह सगर आदि उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*