रिमझिम फुहारों के बीच वाहन रैली मैं निकले कैबिनेट मंत्री | Rimjhim fuharo ke bich vahan relly main nikle cabinet mantri

रिमझिम फुहारों के बीच वाहन रैली मैं निकले कैबिनेट मंत्री

रिमझिम फुहारों के बीच वाहन रैली मैं निकले कैबिनेट मंत्री

केसूर (नितेश परमार) - केसुर में वाहन रैली का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष जय सूर्या के नेतृत्व में निकली जिसमें बरसते पानी में बाइक पर सवार होकर निकले उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव रैली केसुर   से प्रारंभ होकर सादलपुर, खेरोद  ,तीसगांव, होते हुए  लबरावदा तक रैली का आयोजन किया गया जिसमें धार जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी राकेश चौहान जनपद प्रतिनिधि के लिए श्रीमती ज्योति कुंवर दिलीप सिंह दीपू बना एवं सरपंच पद के लिए फूल सिंह वर्मा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं केसूर से पंच पद के प्रत्याशी भी जोर शोर से रैली में भाग ले रहे थे।


*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post