आबकारी विभाग द्वारा 43 हजार रूपए की अवैध मदिरा एवं महुआ लहान जब्त
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य मे कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार, सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री अभिषेक आनन्द के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एम. एल. माडरे, श्री एन. आर. वास्कले एवं टी.आई. ओद्योगिक थाना क्षैत्र श्री प्रकाश गडरिया के नेतृत्व में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन, विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत 05 जुलाई को जावरा के ग्राम उकेडिया में तलाशी के दौरान तीन अलग-अलग स्थानो से कुल 700 किलो महुआ लहान व 40 लिटर कच्ची हाथ भट्टी बरामद कर आबकारी अधिनियम 34 (1) च के तहत अज्ञात के विरुद्ध कायम कर जावरा वृत्त (अ) प्रभारी श्री अशोक दवे द्वारा विवेचना मे लिये गये।
जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 43000 रु है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री अविनाश भूरिया, श्री के.के. पडरिया, श्री पुष्पराजसिह चोहान, श्री चेतन वेद, मीनाक्षी रेवाले, पुलिस उपनिरीक्षक श्री राजेश मालवीय, प्रियंका चोहान, श्री दिनेश राठोर, एएसआई श्री प्रदीप टोप्पो, श्री कमलेश सीनम का सराहनीय योगदान रहा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*