नगरपालिका वारासिवनी में निर्दलीयो का कब्जा, विधायक प्रदीप जायसवाल समर्थित 10 निर्दलीय प्रत्याशी हुए विजयी !
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - नगरपालिका वारासिवनी में निर्दलीयो का कब्जा, विधायक प्रदीप जायसवाल समर्थित 10 निर्दलीय प्रत्याशी हुए विजयी, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, भाजपा भी 5 सीट पर अटकी बालाघाट जिले के वारासिवनी नगरपालिका में निर्दलीयो का कब्जा हो गया । यहा पर विधायक प्रदीप जायसवाल ने बाजी मारी और जायसवाल के समर्थित 10 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए । यहा पर 15 वार्ड में से 10 निर्दलीय जायसवाल समर्थक चुनाव जीते है । वही कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया । जबकि भाजपा भी 5 सीट पर अटक गई । इस परिणाम से वारासिवनी नगर पालिका में प्रदीप जायसवाल की सरकार बनना तय हो गया । इस परिणाम को लेकर प्रदीप जायसवाल ने जनता द्वारा दिए गए अपार समर्थन पर उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि शहर के विकास की योजनाओं को लेकर जनता के सामने गए थे । आगे कहा कि उन्होने कांग्रेस को बगीचा की तरह सिचा था । लेकिन कांग्रेस ने माली को हटा दिया और कांग्रेस अब अनाथ व लावारिस हो गई है । जनता ने मेरे समर्थित प्रत्याशियो को जीता कर भरोसा जताया है । जिनके उमीदें को पुरा करने कार्य किया जायेगा ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*