तिरला नवनिर्वाचित सरपंच महोदया का जन्मदिवस मनाया गया | Tirla navnirvachit sarpanch mahoday ka janmdivas manaya

तिरला नवनिर्वाचित सरपंच महोदया का जन्मदिवस मनाया गया

तिरला नवनिर्वाचित सरपंच महोदया का जन्मदिवस मनाया गया

तिरला (बगदीराम चौहान) - ग्राम पंचायत चुनाव में विजय प्राप्त करने वाली नवनिर्वाचित सरपंच महोदया आरती पटेल के जन्मदिवस पर   कार्यकर्ताओ द्वारा सरपंच महोदया के  निवास स्थान पर जाकर शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही प्रेमनगर में नवदुर्गा मंडल समिति के सदस्यों द्वारा केक काट कर जन्मदिन मनाया गया एवम शुभकामनाएं दी, इस अवसर  पर विश्वास पांडे, वीरेंद्र पाटीदार ,राहुल जायसवाल, जय पाटीदार, प्रदीप पाटीदार शंभू कश्यप, भारत परमार,पर्वत परमार ,विजय जवारे, वीरेंद्र शेखावत, संतोष सोलंकी, बहादुर सोलकी ,मिथुन वाकला ,गोपाल पाटीदार ,धन्ना सोलंकी ,जितेंद्र परमार,रवि सोलंकी , पवन पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी कार्यकर्ताओ का सरपंच महोदया ने धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments