विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ने बालाघाट में ली अधिकारियो की बैठक | Vidhyut vibhag ke mukhya abhiyanta ne balaghat main li adhikariyo ki bethak

विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ने बालाघाट में ली अधिकारियो की बैठक

विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ने बालाघाट में ली अधिकारियो की बैठक

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट बिजली व्यवस्था को बनाये रखने के दिये निर्देश, प्रथम आगमन पर मुख्य अभियंता का स्वागत। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता बनने के बाद पहली बार अरविंद चौबे, बालाघाट जिले के प्रवासर पर पहुंचे। गत दिवस बालाघाट के प्रथम नगरामन पर मुख्य अभियंता अरविंद चौबे का, आत्मीय स्वागत पुष्पहार और पुष्पगुच्छ से अधीक्षक अभियंता एम.के. कुरैशी, बालाघाट कार्यपालन अभियंता लक्ष्मणसिंह वलके, वारासिवनी कार्यपालन अभियंता दीपक उईके, बैहर कार्यपालन अभियंता बी.एल. बैना, कार्यपालन अभियंता जी.एस. नगपुरे, सहायक अभियंता रवि कुंभरे, सहायक अभियंता चंद्रहास चंद्राकर, सहायक अभियंता राजीव रंजन, सहायक अभियंता नितिन गोले, सहायक अभियंता हुकुमसिंह यादव, कनिष्ठ अभियंता संदीप सहारे, कनिष्ठ अभियंता आर.के. बिहोने, कनिष्ठ अभियंता बिरजू उइके, कनिष्ठ अभियंता राजेश श्रीवास्तव, यूनाईटेड फोरम कार्यवाहक अध्यक्ष आई.डी. पटले, कर्मचारी यशवंत पिपलेवार, रतिराम नखाते, ओमप्रकाश कुकासे, पंचशीला खोब्रागढ़े, आर.के. शर्मा, मीडिया प्रभारी शिवकुमार मुवनेश्वर द्वारा किया गया।

एक जानकारी के अनुसार, बालाघाट में प्रथम प्रवास पर आये मुख्य अभियंता अरविंद चौबे ने, यहां विद्युत अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये और बिजली व्यवस्था को बनाये रखने की बात कही।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News