महाराणा प्रताप जयंती के अवसर शौर्य यात्रा हिंदू जागरण मंच द्वारा निकाली गई
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर में हिंदू जागरण मंच व राजपूत युवा संगठन द्वारा वीर महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में जागेश्वर मंदिर से विशाल शौर्य यात्रा रथ पर महाराणा प्रताप की तस्वीर विराजित कर निकाली गई थी।शौर्य यात्रा में पुलिस प्रशासन भी चाक चोबंद था ।
यात्रा में डीजे पर युवक भगवा ध्वज लहराते हुए महाराणा प्रताप के जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। वही युवतिया भी इस शौर्य यात्रा में शामिल थी। यात्रा नगर के अंबेडकर चौराहा, गाँधी चौराहा व वीआईपी चौपाटी से होते हुए जुनी मनावर के पिपलेश्वर महादेव मंदिर पेडि घाट पहुंची। हिंदू जागरण मंच के मुख्य अतिथि जीवन जी प्रजापत विभाग संयोजक ने महाराणा प्रताप जी के जीवनी पर प्रकाश डाला तत्पश्चात भारत माता की आरती के बाद शौर्य यात्रा का समापन हुआ। शौर्य यत्रा में ढोल धमाकों व डीजे के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए युवा चल रहे थे। यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया। हिदू जागरण मंच के हिमाशु शर्मा, राजपूत समाज के मुकेश मंडलोई, महेद्रसिह परिहार आदि यात्रा में शामिल थे। गाधी चौराहे पर भाजपा नगर मंडल द्वारा मंच लगातार स्वागत किया गया। स्वागत मे सांसद प्रतिनिधी नारायण सोनी, हैमंत खटोड, आकेश नवलखा, मयूर पाटीदार, लवैश सोनु , दिनेश सारण, सोनू शिंदे, गौरव पाटीदार, राजा जौहरी, सचिव कुशवाह, रौनक खेडे आदि उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*