रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट स्पर्धा का समापन | Ratri kalin plastic ball cricket spardha ka samapan

रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट स्पर्धा का समापन

रात्रि कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट स्पर्धा का समापन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर के धन्नड में पिछले एक सप्ताह से चल रही रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट स्पर्धा का फायनल मुकाबला इंदौर और  धन्नड के बीच में हुआ ।  धन्नड क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। आयोजक आशिक पटेल ने बताया की युवाओं में खेल की रुचि बढ़ाने के उद्देश को लेकर इस स्पर्धा का आयोजन किया गया था। प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए व दूसरा इनाम 11 हजार रखा गया था। जिसमे  धन्नड की टीम को 8 ओवर में 68 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 7 ओवर में ही हासिल कर लिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सेन द्वारा दोनो ही टीमों को इनामी राशि व ट्राफी का वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर उपस्थित शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सेन आयोजक आशिक पटेल आयोजक निरंजन सिंह एवं संयोजक पप्पू पटेल संयोजक मोहब्बत पटेल सेट सिकंदर पटेल संयोजक सद्दाम पटेल कांट्रेक्टर संयोजक अमजद पटेल मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ जावेद पटेल जीबू पटेल यूसुफ पटेल  इमरान खान भूरा पटेल टी स्टॉल हैदर पटेल अट्टू पटेल सलमान खान जुबेर साहा आदि लोग मौजूद रहे और सभी ने धन्नड की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post