रात्री मे डकैती की योजना बनाते शातिर बदमाश थाना खजराना कि गिरफ्त में | Ratri main daketi ki yojna banate shatir badmash thana khajrana ki giraft main

रात्री मे डकैती की योजना बनाते शातिर बदमाश थाना खजराना कि गिरफ्त में

* बदमाशो से एक पिस्टल, धारदार चाकू बरामद *

* पेट्रोल पंप पर डालने वाले ये डकैती

* बदमाशो से अन्य घटनाओ मे भी खुलासा होने की संभावना

रात्री मे डकैती की योजना बनाते शातिर बदमाश थाना खजराना कि गिरफ्त में

इंदौर - दिनांक 08/06/22 -शहर में बदमाशो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनीष कपूरिया व्दारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 2 नगरिय इंदौर श्री संपत उपाध्याय व्दारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री राजेश व्यास एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना श्री जयंत सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के पालन में 6 बदमाशो को डकैती की योजना बनाते पकडने में थाना खजराना को सफलता मिली।

दिनांक 08/06/22 को थाना खजराना पर मुखबिर सूचना के आधार पर 6 बदमाशों के बारे में सूचना प्राप्त हुई की नहारशाह पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले है जिनके पास हथियार भी है। जिस पर थाना खजराना की पुलिस टीम ने उक्त बदमाशो को नहारशाह पेट्रोल पंप के सामने खाली मैदान से पकड़ा तथा आरोपीगण के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक खटकेदार धारदार चाकू, टामी, लोहे के पाईप तथा लाल मिर्च पावडर जप्त किया गया। आरोपीगण का पूर्व में अपराधिक रिकार्ड हैं। आरोपीगण शातिर प्रवत्ती के है।

नाम आरोपीयान -(1) आशिष उर्फ आशु पिता जीत कुमार उम्र 24 साल निवासी सीआरपी लाईन, 40 नंबर स्कूल के पीछे संयोगितागंज (2) रेहान उर्फ मुनीर पिता अमजद शाह उम्र 23 साल निवासी 23 शाही बाग कालोनी खजराना इंदौर (3) रवि मंसोरे पिता मोहनलाल मंसोरे उम्र 22 साल निवासी मिलनहाईट्स के सामने बिचोली मर्दाना स्थाई निवासी ग्राम भेसून थाना काटाफोड जिला देवास

(4) रेहान उर्फ तन्नू पिता मोहम्मद रफिक उम्र 19 साल निवासी खिजराबाद कालोनी खजराना इंदौर (5) सलमान पिता मोहम्मद रफिक उम्र 21 साल निवासी खिजराबाद कालोनी खजराना इंदौर (6) अमरित पिता दिलीप सुबेधी उम्र 19 साल निवासी सीआरपी जाईन, 40 नंबर स्कूल के पीछे संयोगितागंज

आरोपी आशिष उर्फ आशु पर पूर्व से मर्डर सहित कुल 5 अपराध पंजीबद्ध है।

उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना श्री दिनेश वर्मा व उनकी टीम उनि रितेश यादव, सहायक उपनिरी सुनीन रैकवार, प्र आर 3577 विनोद यादव प्रआर 569 लोकेन्द्र आर. 4023 मनीष आर 3778 रामकुमार आर 3326 देवेन्द्र यादव, जार 3779 पंकज मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments