गरीबों के हक के लिए मैदान में उतर कर उनका हक दिलाने में हर संभव मदत गार साबित होते हैं पूर्व पार्षद सलीम खान
खैराती बाजार के नदी के किनारों पर बने मकानों पर बिजली नहीं थी। वहां बिजली के पोल लगवा कर उनके घरों को रोशन कर दिया है
वार्ड में लगभग 800 परिवार ऐसे थे जो झोपड़ियों में रहते, उन्हे पीएम आवास योजना का लाभ दिला कर पक्की छत में रह रहे हैं।
एक कुआं दौ बौरीग कराकर हर दिन हर घर में 2 घंटे पानी मिल रहा है, खैराती बाजार को पानी मुक्त बना दिया है
मैं राजनीति नहीं करता मैं काम करता हूं वाडवासियो का, मैं वादा नहीं करता, मैं काम कर दिखाता
2015 के चुनाव में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों को पछाड़कर 405 मतों से विजय हासिल की थी। निर्दलीय पूर्व पार्षद सलीम खान
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - बुरहानपुर के वार्ड क्रमांक 13 खैराती बाजार के पूर्व पार्षद सलीम खान का वार्ड में अलग ही वर्चस्व बना हुआ है। यह पार्षद हमेशा ही वार्ड की समस्या को लेकर नगर निगम में जनता के हितों को लेकर उनके सारे कार्य करने में निगम में अधिकारियों से बहस करके उनका काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं यह लंबे समय से इन्होंने वार्ड क्रमांक 13 खैराती बाजार में पानी को लेकर हर घर घर में नल उपलब्ध करा दिए हैं वार्ड में कई बोरिंग करा कर भरपूर पानी वार्ड वासियों को मिल रहा है साफ सफाई भी समय-समय पर होती रहती है हर गरीब का राशन कार्ड बनवाने में हमेशा आगे रहते हैं। शासन की कई योजनाओं का लाभ दिलाने में यहां हमेशा ही जनता को पहुंचाने में हर मदद को संभव करने में पीछे नहीं हटते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना में भी इनके द्वारा गरीबों के पक्के मकान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कई बार यहां भी हुआ है कि राशन दुकान नहीं खुलती है तो फोन लगवा कर राशन दुकान खुलवा कर हर गरीब को अनाज दिलाने में भी कंट्रोल में ही खड़े रहकर वितरण करवाते हैं, इतना ही नहीं राजनीति करना नहीं जानता लेकिन जनता की सेवा करना ही मेरी सच्ची राजनीति मानी जाती है, वार्ड क्रमांक 13 खैराती बाजार यह वार्ड मेरा पूरा परिवार है, मेरे पूरे परिवार की तरह मेरी वार्ड वासियों से मेरा व्यवहार है, और मैं उनके हर सुख दुख में शामिल होकर उनको हर संभव मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ता है।
यहां है विकास कार्य पूर्व पार्षद सलीम खान खैराती बाजार वार्ड क्रमांक 13, प्रधानमंत्री आवास योजना में वार्ड मे 800 झोपड़पट्टी ओ को पक्की छत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, 2 बोरीग,एक कुआ , कई गलियों में सीमेंट रोड, वार्ड वासियों के कई गरीबी रेखा के कार्ड भी बनाए गए हैं,प्रतिदिन दो दो घंटे पानी हर -घर पहुंच रहा है, जीन घरों बिजली नहीं थी उस जगह भी बिजली के पोल लगाकर उनके घरों को किया रोशन, कोरोना काल के गहरे संकट काल में भी हर घर जाकर उनकी हर परेशानियां हल कर उन्हें हर संभव मदद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विकास के नाम से जाने जाते हैं वार्ड के पूर्व पार्षद सलीम खान, इतना ही नहीं 2015 के चुनाव में इन्होंने भाजपा कांग्रेस को पछाड़कर एवं निर्दलीय सहित को हराकर विजय होकर 405 वोटों से जीत हासिल की थी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*