श्रीमती सूर्यवंशी ने अपना नामांकन महू गांव तहसील में भरा | Shrimati suryavnashi ne apna namankan mahu ganv tahsil main bhara

श्रीमती सूर्यवंशी ने अपना नामांकन महू गांव तहसील में भरा

श्रीमती सूर्यवंशी ने अपना नामांकन महू गांव तहसील में भरा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर  नगर परिषद महू गांव वार्ड नंबर 14 जनपद सदस्य के लिए   मनीषा जगदीश सूर्यवंशी ने अपना नामांकन महू गांव तहसील में भरा । नामांकन पत्र दाखिल करने में मदन विहार, विमल विहार ,चिनार पार्क,सुपरसिटी,से सभी समर्थको ने जोर शोर ,ढोल के धमाकों के साथ, रैली के माध्यम से नामांकन पत्र दाखिल किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता जगदीश सुर्यवंशी, पप्पु पाटिल,रामबाबु तिवारी,प्रकाश पांडेय, बीके तिवारी,अनिल रजक, राहुल यादव , नारायण यादव, उपस्थित थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post