मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया
धरमपुरी (गौतम केवट) - शा.बा. उ.मा.वि. खलघाट में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत गाँव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर गाँव के मुख्य मार्ग से होते हुए शनिवार के साप्ताहिक हाट बाजार मैदान से होते हुए ग्राम खलघाट के प्रमुख मार्ग से होते हुए खलबुज़ुर्ग,, खलखुर्द एवं गाजीपुरा क्षेत्र से निकलते हुए पुनः हायर सेकंडरी स्कूल के प्रांगण में रैली का समापन हुआ।
रैली में कर्मचारियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता सम्बंधित बैनर एवं नारे लिखी तख्तियाँ लेकर
"सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो",,,
"अपना फर्ज निभाना है, मतदान करने जाना है"
आदि मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए। मतदाता जागरूकता रैली में हायर सेकंडरी स्कूल स्टाफ सहित संकुल केंद्र के अंतर्गत समस्त शासकीय शालाओं के शिक्षकों /शिक्षिकाओं ,,महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया । जानकारी संकुल प्राचार्य श्री मती मीनाक्षी वर्मा ने दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*