विशाल चल समारोह का भव्य स्वागत किया | Vishal chal samaroh ka bhavy swagat kiya

विशाल चल समारोह का भव्य स्वागत किया

विशाल चल समारोह का भव्य स्वागत किया

राजगढ़ (कैलाश पटेल) - श्री आदेश्वरजी जैन मंदिर व नवरत्न हेम कमल शत्रुंजय धाम प्रतिष्ठा महोत्सव एवं दीक्षार्थी भाई का विशाल चल समारोह आज राजगढ़ नगर के प्रमुख मार्गों से निकला।  

    सराफा एसोसिएशन,हिंदू उत्सव समिति, दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप द्वारा भव्य स्वागत किया गया।अध्यक्ष निलेश सोनी ने बताया कि चल समारोह में आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा.सहित गुरूमण्डल,साध्वी मंडल के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया।

विशाल चल समारोह का भव्य स्वागत किया

प्रभुजी की गहुली भी की गई

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र भण्डारी,अध्यक्ष निलेश सोनी,ट्रस्टी दिलीप फरबदा,ट्रस्टी सुरेश काग्रेसा,समाजसेवी प्रकाश कावड़िया,एडव्होकेट संजयसिंह रघुवंशी,समाजसेवी सुरेन्द्र सोनी, योग गुरु कमलेश सोनी,भाजपा नेता मुकेश यादव,पत्रकार राजेश वर्मा,पीयूष राजावत,भाजयुमो नेता गौरव सराफ,गोलूसेठ राणापुर वाला नवीन पुराणी,हेमन्त वागरेचा,महेश राठौड़,युगल सोनी,कृष्णा सोनी,मनोज जैन,प्रकाश भाऊ, आदि उपस्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post