वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पहुंचे अल्प समय के लिए बालाघाट
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - नागपुर, जबलपुर, गोंदिया के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीजों की जांच
स्वर्गीय दिलीप भटेरे की पुण्यतिथि पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित दीप प्रज्वलित कर स्वर्गीय दिलीप भटेरे को किया नमन
आजादी के अमृत महोत्सव उत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढ़ांचे को प्रभावी ढ़ंग से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिले के विकासखण्ड मुख्यालय किरनापुर में दिनांक 06 मई 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में स्व.श्री दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय परिसर किरनापुर में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
इस शिविर में महाराष्ट्र राज्य की उप-राजधानी मेडिकल हब नागपुर, गोंदिया एवं प्रदेश के जबलपुर के हृदय रोग, केंसर रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञों, कटे-फटे होंट विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञों, श्रवण बाधित विशेषज्ञों, अस्थि रोग विशेषज्ञों के साथ ही जिले के शासकीय चिकित्सा विशेषज्ञों, अस्थि रोग विशेषज्ञों, शल्य क्रिया विशेषज्ञों, नेत्र रोग विशेषज्ञों तथा निजी अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं दी गई, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार के चलाए जा रहे योजना को विस्तार पूर्वक बतलाया, उन्होने कहा की अब मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में किया जाएगा हमारी मात्र भाषा हिंदी हैं इसके लिए प्रदेष की जानता को घबराना नहीं मामा आप सभी के साथ !
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*