राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की पुण्य स्मृति में प्याऊ का उद्घाटन
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर में बाबा साहब अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाते हुए आकस्मिक निधि निधन कोश कमेटी द्वारा प्याऊ का निर्माण किया गया ।
चूँकि इस दिनाँक को महान समाज सुधारक छत्रपति शाहूजी महाराज की पुण्यतिथि है, अतः प्याऊ का नाम उनके नाम पर ही रखा गया ।
बाबा अम्बेडकर चौराहे पर शाहूजी महाराज के नाम से सब शीतल जल ग्रहण करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि बाबा साहब के मिशन को आगे बढाने में शाहूजी महाराज ने अमूल्य सहयोग प्रदान किया था और वंचितों के लिए 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया था ।
आम व्यक्ति को इस महान व्यक्तित्व के देश के पिछड़ों की उन्नति में अद्वितीय योगदान के इतिहास को जानने व समझने की दिशा में ये एक अभिनव पहल है ।
प्याऊ का उद्घाटन श्री राजेश पाटीदार ,श्री टी. आर . पाटीदार श्री डॉ. संजय पाटीदार, श्री भगीरथ जी राठौड़ , श्री संतोष जी पाटीदार श्री महेश जी प्रजापत ने संयुक्त रूप से नीला फीता काटकर किया ।
कमेटी के सदस्यों श्री दिलीप सोलंकी ,श्री रितेश चौहान ,श्री अभिषेक पाचुरेकर, श्री महेंद्र सूर्यवंशी आदि की मुख्य भूमिका रही ।
इस अवसर पर बलाई महासंघ के तहसील उपाध्यक्ष श्री विक्रम सोलंकी ,राजेश सावनेर आदि उपस्थित थे । और मानवाधिकार कार्यकर्ता श्री संदीप जाजमे ने सबका पुष्पाहार से सदस्यों का स्वागत किया । संचालन किशोर बागेश्वर ने किया ।
इस अवसर पर शाहूजी महाराज के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर आधारित साहित्य का भी वितरण किया गया ,जो जनजाग्रति में सहायक होगा ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*