राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की पुण्य स्मृति में प्याऊ का उद्घाटन | Rajashri chatrapati shahuji maharaj ki punya smarti main pyau ka udghatan

राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की पुण्य स्मृति में प्याऊ का उद्घाटन 

राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की पुण्य स्मृति में प्याऊ का उद्घाटन

मनावर (पवन प्रजापत) - नगर में बाबा साहब अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाते हुए आकस्मिक निधि निधन कोश कमेटी द्वारा प्याऊ का निर्माण किया गया । 

चूँकि इस दिनाँक को महान समाज सुधारक छत्रपति शाहूजी महाराज की पुण्यतिथि है, अतः प्याऊ का नाम उनके नाम पर ही रखा गया । 

बाबा अम्बेडकर चौराहे पर शाहूजी महाराज के नाम से सब शीतल  जल ग्रहण करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि बाबा साहब के मिशन को आगे बढाने में शाहूजी महाराज ने अमूल्य सहयोग प्रदान किया था और वंचितों के लिए 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया था । 

आम व्यक्ति को इस महान व्यक्तित्व के देश के पिछड़ों की उन्नति में अद्वितीय योगदान के इतिहास को जानने व समझने की दिशा  में ये एक अभिनव पहल है ।

प्याऊ का उद्घाटन श्री राजेश पाटीदार ,श्री टी. आर . पाटीदार श्री डॉ. संजय पाटीदार, श्री भगीरथ जी राठौड़ , श्री संतोष जी पाटीदार श्री महेश जी प्रजापत ने संयुक्त रूप से नीला फीता काटकर किया । 

कमेटी के सदस्यों श्री दिलीप सोलंकी ,श्री रितेश चौहान ,श्री अभिषेक पाचुरेकर, श्री महेंद्र सूर्यवंशी आदि की मुख्य भूमिका रही ।

इस अवसर पर बलाई महासंघ के तहसील उपाध्यक्ष श्री विक्रम सोलंकी  ,राजेश सावनेर  आदि उपस्थित थे । और मानवाधिकार कार्यकर्ता श्री संदीप जाजमे  ने सबका पुष्पाहार से सदस्यों का स्वागत किया । संचालन किशोर बागेश्वर ने किया ।

इस अवसर पर शाहूजी महाराज के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर आधारित साहित्य का भी वितरण किया गया ,जो जनजाग्रति में सहायक होगा ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News