सर्व ब्राम्हण समाज का सम्मान कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
सामूहिक प्रयास से सफल हुआ आयोजन - राजेश पाठक
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट: जिला सर्वब्राम्हण समाज के तत्वाधान में विगत 8 मई को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य शोभायात्रा एवं मंचीय कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था। किंतु समयाभाव के कारण जिन युवावर्ग, महिला विंग, पुरूष विंग के कार्यकर्ताओं के अथक एवं सामूहिक प्रयास से यह आयोजन सफल हुआ था उनके योगदान को सम्माननीत नहीं किया गया था। इस दृष्टिकोण से रविवार 15 मई को नगर के वैद्य लॉन में ब्राम्हण समाज का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने वाले अलग-अलग स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह, शॉल श्रीफल एवं गमछा भंेट कर सम्माननीत किया गया। इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष राजेश पाठक ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि कोराना काल के दो वर्ष के पश्चात आयोजित ब्राम्हण समाज की यह शोभायात्रा केवल बालाघाट जिला ही नहीं, महाकौशल ही नहीं अपितु पूरे मध्यप्रदेश में यह चर्चा का केन्द्र है। अपेक्षा की जाती है कि बालाघाट से प्रेरणा लेकर अनेक जिलों में ब्राम्हण समाज की इसी तरह की शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा जिससे ब्राम्हण समाज की एकता और मजबूती का उदाहरण देखने मिलेगा। इस सफलता का सारा श्रेय संगठन के वे तमाम पदाधिकारी ओैर कार्यकारिणी के सदस्यों के अथक प्रयासों को जाता है जिन्होंने अपना अमूल्य समय इस कार्यक्रम के लिये देते हुए उसे चिरस्मरणीय बनाया। इसी प्रकार से अतिथियों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एकता आगे भी इसी तरह से बनी रहे ताकि समाज एक मजबूत रूप से उभर कर सामने आये। सामूहिक प्रयास का ही प्रतिफल है उपरोक्त आयोजन की सफलता। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले उन सभी पक्षों का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हॅू जिन्होंने कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक ले जाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। साथ ही विभिन्न समाज के वे संगठन भी बधाई के पात्र है जिन्होंने शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत करके सामूहिक एकता का परिचय दिया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश पाठक के साथ, कुन्दन मिश्रा, अशोक सागर मिश्रा, आदित्य पंडित, रमेश दीक्षित, प्रमोद तिवारी, महासचिव अजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, जॉबी मिश्रा, अन्नपूर्णा तिवारी, राजेश दुबे, अजय नारायण तिवारी, अमोल मिश्रा, निशांत मिश्रा, दुर्गेश शर्मा, मयंक दुबे, मोहित दुबे, अनुज तिवारी, राजा शुक्ला, अंकुश बाजपेयी, कमल दुबे, राजेश बाजपेयी, आशुतोष शुक्ला, अभिलाष शुक्ला, अनुराग झा, सुमित शुक्ला, मुकेश दुबे, ललित दुबे, महिला मंडल में श्रीमती सपना तिवारी, रीना त्रिवेदी, श्रद्धा पंडित, कौशल्या पाठक, गिरिजा दुबे, नेहा भारद्वाज, पूनम झा, मंजु कुंडले, सरल दुबे, अंजु शर्मा, सुनयना मिश्रा, शोभित मिश्रा, सोनू शुक्ला, चारू शर्मा, पुष्पा शुक्ला, शैलेन्द्र तिवारी, संतोष आडे, सुधीर शर्मा एवं उनकी पूरी टीम वारासिवनी, रमाशंकर तिवारी एव उनकी पूरी टीम कटंगी, नीरज शर्मा, तिरथ प्रसाद दुबे, जुगलकिशोर पांडे, सुनील पांडे, प्रदीप त्रिवेदी, अभिलाष शुक्ला, विकास हजारी, योगेन्द्र प्रसाद शुक्ला, प्रकाश दुबे, आशीष पांडे सहित अन्य की उपस्थिति प्रमुख थी। इस अवसर पर शोभा यात्रा की कामेन्ट्री करने वाले मनोज चक्रवर्ती एवं उनके सहयोगी के साथ ब्राम्हण समाज के युवा पुरूष एवं महिला कार्यकर्ताओं को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्माननीत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं भूमिका ओजस्वी वक्ता अजय मिश्रा के साथ मनोज त्रिवेदी द्वारा किया गया। अंत में इस संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कि इस वर्ष के भव्य आयोजन में जो कमियां रह गई उसे दूर करते हुए आने वाले वर्ष इसे दुगने उत्साह के साथ आयोजित किया जायेगा। समयाभाव में यदि किसी के मान सम्मान में कोई कमी रह गई तो उसके लिये संगठन क्षमाप्रार्थी है। आने वाले वर्ष उसे भी दूर करते हुए और अधिक व्यवस्थित तरीके से इस कार्यक्रम को आयोजित करने का प्रयास किया जायेगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*