भाजयुमो यूथ कनेक्ट अभियान के श्री सोनी गंधवानी विधानसभा प्रभारी नियुक्त | BJYM youth connect abhiyan ke shri soni gandhwani vidhansabha prabhari niyukt

भाजयुमो यूथ कनेक्ट अभियान के श्री सोनी गंधवानी विधानसभा प्रभारी नियुक्त

भाजयुमो यूथ कनेक्ट अभियान के श्री सोनी गंधवानी विधानसभा प्रभारी नियुक्त

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 17 मई भारतीय जनता युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रम यूथ कनेक्ट अभियान एवं संगठनात्मक विस्तार कार्य हेतुभाजयुमो जिला अध्यक्ष जय सूर्या  ने भाजयुमो के धार जिला उपाध्यक्ष  संजय सोनी को गंधवानी विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया ।इनकी नियुक्ति पर कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई  दी। प्रमुख रूप से भाजपा  नेता एवं धार विधायक प्रतिनिधि संजय वैष्णव पीथमपुर नगर पालिका अध्यक्ष  कविता  वैष्णव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल अमृत जैन भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश जायसवाल पिंटू जायसवाल इस्लाम पटेल मनसूर पटेल युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष शुभम पाराशर भाजपा नेता कमल पटेल अनूप मीणा बबलू गोड भाजपा मीडिया प्रभारी राम बिरला आदि नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post