मुख्यमंत्री कन्यादान के तहत होने वाले विवाह स्थल का निरीक्षण किया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर ओद्योगिक क्षेत्र में होने जा रहे दिनाक 29 मई 2022 को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुँचे नगर पालिका परिषद पीथमपुर के मुख्य अधिकारी डॉ मधु सक्सेना ने बताया कि आनेवाली 29 मई को प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार आयोजन की पूर्व तयारी की जा रही है, इस आयोजन में शासन के अनुसार 101 जोड़ो का टार्गेट रखा गया है वह टार्गेट पूर्ण हो गया है, जिसमे 127 आवेदन आनलाइन आए हैं, जिसमे आज दिनाक तक 11 आवेदन निरस्त किए जा चुके है और अभी जाच भी चल रही है। अभी सोमवार तक सम्पूर्ण जाच हो जाएगी उसके बाद विवाह जोड़ो का आकडा बता सकेंगे। इसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है की किसीभी जोड़े का पूर्व मे विवाह नही हुआ हो।
इसी को लेकर आयोजन स्थल का निरीक्षण करने आए हैं। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ मधु सक्सेना सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गण सहित क्षेत्रीय नेता विधायक प्रतिनिधि संजय वैष्णव, भाजपा नेता अमृत जैन, पूर्व पार्षद श्रीराम पवार, बालाराम मीणा, हेमसिंग रघुवंशी,सुभाष जायसवाल, संजय सोनी,राम बिर्ला आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*