निशुल्क कैंसर जांच एवं निदान शिविर में 105 की निशुल्क जांच 4 संदिग्ध मरीज पाए | Nishulk cancer janch evam nidan shivir main 105 ki nishulk janch

निशुल्क कैंसर जांच एवं निदान शिविर में 105 की निशुल्क जांच 4 संदिग्ध मरीज पाए

निशुल्क कैंसर जांच एवं निदान शिविर में 105 की निशुल्क जांच 4 संदिग्ध मरीज पाए

धामनोद (मुकेश सोडानी) - भारत विकास परिषद शाखा धामनोद के तत्वावधान में रविवार को सर जे डी पाटीदार ईएनटी एवं एलर्जी क्लिनिक मे एक दिवसीय निशुल्क केंसर जांच एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर के उद्घाटन सत्र में एसडीओपी धामनोद राहुल खरे, आरआई डीआरपी लाइन अरविंदसिंह दांगी एवं समाजसेवी बालमुकुंद पाटीदार ने उपस्थिति देते हुए संबोधित किया । वही डॉ कुसुम पाटीदार (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ अमेय बिहाणी हेड नेक कैंसर सर्जन सीबीसीसी इंदौर व डॉ अनूप मंत्री मेडिकल आंकोलोजिस्ट एमवायएच इंदौर ने कैंसर क्या, क्यों, कैसे, कारण और निदान विषय पर विस्तार से समझाया । शिविर में डेंटिस्ट डॉ सन्नी पंडित एवं डॉ बलराम पाटीदार ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की ।

धामनोद नगर ही नही अपितु आसपास के क्षेत्र से आए 105 लोगों का निशुल्क जांच परामर्श के साथ प्रत्येक मरीज की निशुल्क एंडोस्कोपी एवं आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क न्यूरोपैथी मशीन से जांच के अलावा विटामिन डी 3 की निशुल्क जांच की गई ।

इनमे से 4 मरीजों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाए गए । जिससे आगामी समय में इसकी पुष्टि के लिए अन्य जांच उपरांत मरीजों का संपूर्ण इलाज संभव हो सकेगा  संचालन विजय नामदेव ने किया जबकि अंत में आभार अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने माना ।

इस अवसर पर धामनोद नगर के प्रख्यात चिकित्सकों डॉ वाय के शर्मा, डॉ आर सी पाटीदार, डॉ विष्णु पाटीदार डॉ शिशिर पटेल, डॉ निलेश जायसवाल, डॉ अजीत पाटीदार, डॉ रोशन जैन, गणमान्य समाजसेवी एवं परिषद साथी सचिव महादेव नामदेव, कोषाध्यक्ष , सेवा प्रमुख राजेश पारीक, संस्कार प्रमुख मनोज नाहर, , इंजी विपिन जैन, मुकेश आगीवाल, द्वारका सराफ, विजेंद्र सिंह चौहान राजेश मित्तल, प्रचार प्रमुख सचिन यादव, राजेश सिदगोर, शैलेंद्र जायसवाल, नरेंद्र भट्ट, महेश सेन,  सहित मातृशक्ति में महिला प्रमुख नीतू सलूजा, मधु सराफ, डॉ पल्लवी पंडित, सुनीता सक्सेना मौजूद रहे ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments