चोरों के हौसले बुलंद दिन दहाड़े तोड़ा मंदिर व दानपात्र का ताला | Choro ke hosle buland

चोरों के हौसले बुलंद दिन दहाड़े तोड़ा मंदिर व दानपात्र का ताला

चोरों के हौसले बुलंद दिन दहाड़े तोड़ा मंदिर व  दानपात्र का ताला

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर से लगे विश्वास नगर में आज चोरों ने दिन दहांडे मंदिर के ताले तोड़ कर दान पेटी पर हाथ साफ कर लिया।  मंदिर प्रबंधक  ने बताया की 4 बजे जब मंदिर का ताला खोला गया तो मंदिर के अंदर दान पेटी टूटी पढ़ी थी। समान अस्त व्यस्त पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने आकर मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे को खोला। मंदिर के अंदर की एक दान पेटी को तोड़ कर लगभग 5 हजार के आज पास की चोरी की गई चोर मंदिर प्रांगण में बने रोशन दान से लग भग 2 से 3 बजे के बीच घुसे ताला तोड़ने के लिए चोरों ने सरिए व इंजन हैंडल का इस्तेमाल किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बारीकी से जांच प्रारंभ कर दी है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post