ग्राम रोजगार सहायको ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को दिया ज्ञापन
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - ग्राम रोजगार सहायक / सहायक सचिव कर्मचारी संघ की वर्षों से लंबित मांगों का निराकरण शीघ्र करने के उद्देश्य आज बुरहानपुर जिले के समस्त ग्रामो के ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा कलेक्टर महोदय एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया जाएगा ज्ञापन के अनुसार उनकी मांगे में प्रमुख मांग सेवा समाप्ति के बदले निलंबन की कार्रवाई की जाए निलंबन अवधि में अन्य कर्मचारियों की भर्ती नियम अनुसार निर्वाह भत्ता दिया जाए साथ ही ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता निश्चित धनराशि उनके परिवार को दी जाए ग्राम रोजगार सहायक को को अपने मूल पंचायत के अलावा अन्य पंचायत का अतिरिक्त प्रभार से हटाया जाए ।
पंचायत सचिव की भर्ती में समानता के सिद्धांत के अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों को प्राथमिकता से लिया जाए साथ ही ग्राम रोजगार सहायकों से पूर्णरूपेण मनरेगा के कार्य निष्पादित कराए जाए। इसके साथ गुरुवार शुक्रवार शनिवार को 3 दिन सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*