शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ, 8 मई को पूर्णाहुति | Shobhayatra ke sath panch divasiy pran pratishtha mahotsav prarambh

शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ, 8 मई को पूर्णाहुति

शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ, 8 मई को पूर्णाहुति

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर के सेक्टर नंबर तीन मण्डलावदा स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान गणेश, रिद्धि-सिद्धि व माताजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का प्रारंभ बुधवार सुबह शोभायात्रा के साथ हूआ। मण्डलावदा के श्रीराम मंदिर से सुबह 9 बजे ढोल-ताशे रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर पुनः श्रीराम मंदिर पहुंची जहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा के दौरान क्षेत्र के ग्रामवासी व आसपास के गांव की महिलाएं और बालिकाएं बड़ी संख्या में पहुंची और अपने सर पर कलश में जल लिए हुए चल रही थी। पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 1 कुंडीय महायज्ञ भी किया जा रहा है, आचार्य महेश शर्मा ने बताया कि पांचवें दिन 8 मई को पूर्णाहुति के बाद महाप्रसादी व भंडारे के साथ इस महोत्सव प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन किया जाएगा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post