औद्योगिक क्षेत्र के बीएमएस संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बोरगांव (चेतन साहू) - भारतीय वस्त्र उद्योग कर्मचारी संघ ने उद्योग में काम करने वाले मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
जिसमें भारतीय वस्त्र संघ ने उद्योग में काम करने वाले मजदूरों का बहुत लंबे समय से संविधान के अनुसार केजेटी का भुगतान 15 दिन के हिसाब से किया जा रहा है जिसे बढ़ाकर 30 करने, रमेश भविष्य निधि का ब्याज 8.30% से बढ़ाकर 12% करने, न्यूनतम पेंशन राशि को ₹1000 की जगह 5000 करने, महंगाई भत्ता की गणना वर्तमान बाजार की बढ़ती महंगाई के अनुसार ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है अतः इसका बेस 2016 से करने वही कई प्रतिष्ठानों में मजदूरों से ओवरटाइम करवा कर उनके वेतन का भुगतान पूरा नहीं किया जाता है ऐसे लोगों को चिन्हित कर श्रमिकों को उनका पूरा वेतन दिलाने की व्यवस्था करने, समान काम का समान वेतन एवं साथ ही साथ श्रमिकों को वास्तविक उनकी मजदूरी मिलने को लेकर भारतीय मजदूर संघ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एवं इस समस्या पर विचार कर उनके निराकरण तथा तत्काल प्रभावी ढंग से उचित कदम उठाए जाने एवं श्रमिकों के साथ न्याय करने की मांग रखी।
इस मौके पर कृपाशंकर सिंह महामंत्री उलन मिल्स एंप्लाइज यूनियन, तालुकदार सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय संघ, राजेंद्र तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष वस्त्र उद्योग कर्मचारी महासंघ, आंनद ठाकरे, उपाध्यक्ष वूलन मिल्स एम्पलाइज यूनियन, नरेन्द्र जांमगड़े सचिव रेमंड कैंटीन, प्रकाश मेश्राम, अध्यक्ष रेमंड केंटीन, बाबू लाल यादव, अमित बाजपेयी मौजूद थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*