वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, धूमधाम से मनाई जयंती
धरमपुरी (गौतम केवट) - राजपूत समाज के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य पर आज दिनांक 09-05-2022 को प्रातः 10:30 बजे धामनोद नगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित श्री महाराणा प्रताप गार्डन में स्थित महाराणा जी की मूर्ति का पूजन व माल्यार्पण किया गया। एवं राजपूत समाज के युवा बंधुओं ने महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय सेवा का संकल्प लिया। व कहां की, देश एवं समाज हित में राजपूत समाज की अग्रणी भूमिका रही है। महाराणा प्रताप जी का जीवन,त्याग, तपस्या और बलिदान वाला रहा है ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करणी सेना, जय राजपूताना संघ, राजपूत युवा संघ धामनोद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।जिसमे युवा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, दीपेश चौहान ,राजेंद्र दरबार, संजय चौहान, संजय सिसोदिया, विशाल सिंह मंडलोई, आकाश चौधरी, आनंद ठाकुर ,कृष्णपाल तवर सहित अन्य राजपूत समाज बंधु उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*