भगवान परशुराम की जयंती में उमड़ा सर्व ब्राह्मण समाज का सैलाब
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट परशुराम जयंती पर रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज संगठन ने सर्किट हाउस रोड स्थित में राम मंदिर से भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली इस दौरान ब्राह्मण बंधु जब जब ब्राह्मण बोला है राज सिंहासन डोला है नारे के साथ गूंज उठा बालाघाट शहर।
शोभायात्रा में भगवान परशुराम के स्वरूप को झांकी के साथ ही भगवान श्री राम माता सीता और भ्राता लक्ष्मण भगवान शिव की झांकियों के साथ ही घोड़े पर सवार भगवान परशुराम और महारानी लक्ष्मी का जीवंत स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें जबलपुर संभाग सहित जिले के विप्रजन शामिल रहे,सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष राजेश पाठक की अगुवाई मे भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के नए राम मंदिर से शाम 5:00 बजे प्रारंभ होकर शहर के हनुमान चौक नए सराफा नावेल्टी हाउस चौक सुभाष चौक महावीर चौक गुजरी चौक राजघाट चौक काली पुतली चौक अंबेडकर चौक होते हुए सिंधु भवन पहुंची जहां प्रमुख अतिथियों की मौजूदगी में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया इस शोभायात्रा में प्रदेश के छिंदवाड़ा सिवनी मंडला सहित जिले के मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया इस शोभायात्रा में प्रदेश के छिंदवाड़ा सिवनी मंडला सहित जिले व प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे लगभग हजारों की संख्या में विप्रजन मौजूद थे जहां सर्व ब्राह्मण समाज की सर्व ब्राह्मण समाज की अगुवाई में ब्राह्मण समाज में एकता का परिचय दिया और सर्व धर्म के लोगों ने झांकी मे चल रहे विप्रजनों का जगह जगह फूल माला से स्वागत किया और फल, पानी, शरबत,पिला और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम जयंती।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*