आचार्य श्री ऋषभचंद्रसूरीश्वर जी म सा की प्रथम पुण्यतिथि सावनेर में मनाई | Acharya shri rishabhchandra surishwar ji m s ki pratham punyatithi

आचार्य श्री ऋषभचंद्रसूरीश्वर जी म सा की प्रथम पुण्यतिथि सावनेर में मनाई

आचार्य श्री ऋषभचंद्रसूरीश्वर जी म सा की प्रथम पुण्यतिथि सावनेर में मनाई

सावनेर (संतोष जैन) - 25 मई 2022  दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर म सा की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्रसुरीश्वरजी म सा की प्रथम पुण्यतिथि ज्येष्ठ बदी दशमी को महाराष्ट्र के सावनेर नगर में गुणानुवाद सभा,सामूहिक आयम्बिल,सामूहिक जाप, सामायिक ओर सामूहिक जीवदया के साथ षष्टम पट्टध्धर गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वर जी म सा के शिष्य एवं आचार्य देवेश ऋषभचंद्रसूरीश्वर जी म सा के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म सा एवं मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म सा की निश्रा ओर साध्वी श्री पुण्यलता श्रीजी  मसा आदि ठाणा के सानिध्य में मनाई गई । इस अवसर पर नागपुर रामदासपेठ श्रीसंघ के सचिव श्री श्रीपाल कोठारी ने कहा कि आचार्य श्री ने अपने जीवन काल में श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया स्वयं की शरीर बीमारियों का ध्यान नहीं रखकर तीर्थ के विकास में अपना पूर्ण समर्पण किया आज मोहनखेड़ा में हम जो देखते हैं वह सब आपकी मेहनत का फल है आपने मानव सेवा जीव दया आदि क्षेत्रों में बहुत काम किया । साध्वी श्री पुण्य लता श्री जी ने कहा कि हम गुणानुवाद सभा मे सानिध्य प्रदान करने आये है हमारे अंदर आचार्य श्री के प्रति गुणानुराग है हमसभी लोभी है प्रभु से कामना करते है कि आचार्य श्री मोक्ष से हमे आशीर्वाद प्रदान करते रहे । मुनिराज श्री चंद्र यश विजय जी महाराज साहब ने कहा की आचार्य श्री का जन्म राजस्थान के सियाणा  नगर के मगराज जी के परिवार में हुआ आप के बड़े भाई नथमल जी जो सप्तम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य रवींद्र सूरीश्वर जी हुए आप  कवि रत्नआचार्य देवेश श्रीमद्विजय विद्याचन्द्र सूरीश्वर जी म सा के शिष्य थे आपको अपने गुरु का दीक्षा के बाद मात्र 27 दिन का सानिध्य मिला । आपने मोहनखेड़ा में जीवदया के लिए बहुत बड़ी गोशाला का निर्माण करवाया जहां लगभग 2000 गौमाता का लालन पालन हो रहा है मानव सेवा के लिये नेत्र चिकित्सालय  में कई शिविरों का आयोजन करवाकर कई रोगियों को रोगों से मुक्त करवाया । कई जैनेतर व वनवासी भाइयो हेतु शिविरों का आयोजन करके नशामुक्ति करवाई । अपने हर जन्मदिवस पर समाजजनों के सहयोग से कई बेरोजगार माता बहनों को सिलाई मशीन वितरित करवाई । कई दिव्यांग भाई बहनों को ट्राइसिकल देकर मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया ।

आचार्य श्री ऋषभचंद्रसूरीश्वर जी म सा की प्रथम पुण्यतिथि सावनेर में मनाई

आचार्य श्री ऋषभचंद्रसूरीश्वर जी म सा की प्रथम पुण्यतिथि के सम्पूर्ण आयोजन का लाभ सावनेर निवासी मानमल जी केशरीमल जी सुरेन्द्र कुमार जी दिलीप कुमार जी सिंघवी परिवार द्वारा किया गया।

आचार्य श्री ऋषभचंद्रसूरीश्वर जी म सा की प्रथम पुण्यतिथि सावनेर में मनाई

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News