पंच सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही को लेकर त्रि-स्‍तरीय निर्वाचन की बैठक संपन्‍न | Panch sarpanch pado ke arakshan ki karywahi ko lekar tri stariya nirvachan ki bethak sampann

पंच सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही को लेकर त्रि-स्‍तरीय निर्वाचन की बैठक संपन्‍न  

पंच सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही को लेकर त्रि-स्‍तरीय निर्वाचन की बैठक संपन्‍न

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी जनपद पंचायत सभा कक्ष में त्रि- स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत क्षेत्र के पंच एवं सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमपुरी राहुल चौहान की अध्यक्षता एवं तहसीलदार संजय शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जी.एस.दुबे की उपस्थिति में धरमपुरी के जनपद पंचायत सभा कक्ष में संपन्न की गई । आरक्षण की कार्यवाही में ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए । 

पंच सरपंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही को लेकर त्रि-स्‍तरीय निर्वाचन की बैठक संपन्‍न

ग्राम पंचायत के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही की गई । जनपद पंचायत धरमपुरी क्षेत्र की 51 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद हेतु अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित है । उक्त 51 ग्राम पंचायतों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण हेतु कार्यवाही की गई 50 प्रतिशत महिला आरक्षण हेतु कुल 26  ग्राम पंचायतों को महिला के लिए आरक्षित किया जाना था गत निर्वाचन के समय 25 ग्राम पंचायत महिला आरक्षण से मुक्त थी । उन्हें क्रमांनुसार महिला हेतु आरक्षित किया गया तथा 1  ग्राम पंचायत का चयन शेष 26  ग्राम पंचायतों में से स्‍लाट के द्वारा किया गया । जिसमें स्‍लाट द्वारा ग्राम पंचायत सेमल्‍दा पुन: महिला सरपंच हेतु आरक्षित हुई । इस प्रकार 51 ग्राम पंचायत में से निम्‍नानुसार 26 ग्राम पंचायते अजजा महिला सरपंच हेतु आरक्षित हुई ।

इसके पश्चात ग्राम पंचायत के पंच वार्ड हेतु आरक्षण की कार्रवाई की गई । गत निर्वाचन के दौरान जो वार्ड महिला से मुक्त था उसे महिला हेतु आरक्षित किया गया तथा आरक्षित पदों की संख्या विषम होने पर शेष पद हेतु स्‍लाट द्वारा चयन किया गया । समस्त 51 ग्राम पंचायतों के कुल 862 पंच वार्ड हेतु वर्गवार आरक्षण की अंतिम स्थिति निम्‍नानुसार रही । 

1,  अजा हेतु आरक्षित कुल वार्ड संख्या 68 

2,  अजजा हेतु आरक्षित कुल वार्ड संख्या 608 

3,  अनारक्षित हेतु आरक्षित कुल वार्ड संख्या 186 

उक्त 862 वार्डों में 50 प्रतिशत महिलाओं हेतु आरक्षित किया गया । उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमपुरी जी.एस.दुबे द्वारा दी गई ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News