आगामी चुनाव में सपाक्स पार्टी कमजोर एवं शिक्षित वर्ग को चुनाव मैदान में उतारेगी | Agami chunav main sapaks party kamjor evam shikshit varg ko chunav maidan main utaregi

आगामी चुनाव में सपाक्स पार्टी कमजोर एवं शिक्षित वर्ग को चुनाव मैदान में उतारेगी

आगामी चुनाव में सपाक्स पार्टी कमजोर एवं शिक्षित वर्ग को चुनाव मैदान में उतारेगी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर महू सपाक्स पार्टी के प्रदेश सचिव श्री सुनील त्रिवेदी व  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक मिश्रा  अधिवक्ता ने  प्रेस विज्ञप्ति  कर बताया कि सपाक्स पार्टी  नगर निगम, नगर परिषद ,पंचायत, जनपद चुनाव में सपाक्स पार्टी अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़ाएगी साथ ही कुछ समय से  आरक्षण को लेकर कांग्रेस व भाजपा द्वारा 27% ओबीसी पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का  दोनों  पार्टियां लोगों को भ्रमित कर चुनाव जीत लेती है । इसके बाद इनकी ओर देखती नहीं ।  सपाक्स पार्टी कभी भी आरक्षण की विरोधी नहीं  है ।सपाक्स सदैव आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू  करने की वकालत करते  आ  रही है। चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो पार्टी की विचार धारा से सहमत हे,  उसका स्वागत करती है । सपाक्स पार्टी आगामी चुनाव में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के साथ ही योग्य शिक्षित व्यक्तियों को 70% सीटों पर अपना उम्मीदवार बनाएगी ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post