कल 18 मई अतिक्रमण हटाने को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका के द्वारा आईसर चौराहा से डाक बंगले तक सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में बाधक अतिक्रमण को हटाने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सेन व पार्टी के अन्य संगठनों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को कल 18 मई को 11बजे ज्ञापन दिया जाएगा ।विगत 1 वर्ष से आवागमन उल्टी दिशा से चल रहा है ।जिसके कारण आए दिन यातायात जाम की स्थिति बनती है। और दुर्घटना भी हो जाती हैं । वाहन मालिकों को महंगाई के दौर में काफी नुकसान उठाना पड़ता है ।करीब 5 किलोमीटर के चक्कर लगाकर अपने मुख्य रास्ते पर आ पाते हैं। जिससे पेट्रोल और डीजल की मार झेलनी पड़ रही है ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ता से अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित रहने की अपील की।।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*