बाबा खाटू वाले श्याम की भजन संध्या में देर रात तक झुमते रहे श्रद्धालु | Baba khatu wale shyam ki bhajan sandhya main der raat tak jhumte rhe shraddhalu

बाबा खाटू वाले श्याम की भजन संध्या में देर रात तक झुमते रहे श्रद्धालु

मण्डलावदा में भजन सुनने हजारों की संख्या मे पहुंचे भक्तगण

बाबा खाटू वाले श्याम की भजन संध्या में देर रात तक झुमते रहे श्रद्धालु

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर 3 मण्डलावदा में रविवार रात खाटू वाले श्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी भक्त भजन सुनने पहुंंचे। कार्यक्रम स्थल पर बाबा श्याम का आकर्षक दरबार भी सजाया गया था। इस दौरान गायक कलाकारों ने धोरा ने बाँस की बाँसुरिया, सवारियों है सेठ जैसे, कीर्तन की है रात बाबा आज थने आनो है जैसे कई मनमोहक बाबा श्याम के भजन गाए जिस पर मौजूद भक्त झूम उठे। भजन संध्या में दूरदराज से भी भक्त बाबा श्याम के दरबार में भजनों का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे। भजन संध्या की शुरूआत बाबा श्याम की आरती के साथ हुई ग्रामीणों के साथ बाबा श्याम की आरती उतार कर भजन संध्या की शुरूआत की, इसके बाद गायक कलाकारों ने गणेश वंदना कर भजन संध्या शुरू की। कार्यक्रम में पुष्प वर्षा के साथ साथ इत्र वर्षा भी की गई।  कार्यक्रम रात लगभग सुबह 4 बजे भजन संध्या का समापन हुआ। इस दौरान क्षेत्र के श्याम भक्त गण बडी संख्या में उपस्थित रहे।

बाबा खाटू वाले श्याम की भजन संध्या में देर रात तक झुमते रहे श्रद्धालु

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post