बदनावर के रावतसेरी में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में चढ़ाया जाएगा सवर्ण कलश | Badnawarke ravatseri main sthit laxminarayan mandir main chadaya jaega svarn kalash

बदनावर के रावतसेरी में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में चढ़ाया जाएगा सवर्ण कलश

31 मई से शुरू होगा महोत्सव, पहले दिन नगर में निकलेगी शौभायात्रा

आज पंचरंगी महाध्वजा स्थापित की गई, यज्ञशाला का भूमिपूजन भी हुआ

बदनावर के रावतसेरी में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में चढ़ाया जाएगा सवर्ण कलश

बदनावर (पोपसिंह राठौर) - नगर रावतसेरी में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर स्वर्ण कलश स्थापना की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। सवर्ण कलश स्थापना महोत्सव 31 मई से शुरू होगा। जो 4 जून तक चलेगा। 

स्थापना को लेकर सोमवार को ठा शैलेंद्र सिंह पँवार द्वारा पंडित अखिलेश आनंद जोशी के सानिध्य में विधि-विधान से पंचरंगी महा ध्वजा स्थापित की गई।

इस मौके पर यह आयोजित होने वाले पंचकुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ हेतु यज्ञशाला का भूमि पूजन भी किया गया। जिसमें पँवार परिवार के वरिष्ठ ठाकुर मांगू सिंह पंवार,  बालू सिंह पंवार, कोकसिंह पंवार, भगवान सिंह पँवार, विक्रम सिंह, पँवार, उदयसिंह पंवार, राजेंद्र सिंह (राजु काका), गोपाल सिंह चंद्रावत, सुरेसिंह पंवार, पृथ्वीपाल सिंह पंवार, रघुवीर सिंह पंवार, जुवान सिंह पंवार, वीरेंद्रसिंह पंवार, इंदर सिंह, गोपाल सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह पंवार, गोवर्धन सिंह पंवार, युवराज सिंह पंवार, हर्षदीपसिंह पंवार, राज बना समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

राजेद्र सिंह पंवार फुंदा बापू ने बताया कि यहां आयोजित होने वाला श्री विष्णु महायज्ञ 31 मई से शुरू होगा तथा 4 जून को पूर्णाहुति होगी। इस मौके पर धूमधाम से स्वर्ण कलश की स्थापना की जाएगी। यज्ञशाला निर्माण कन्हैयालाल शर्मा एवं पप्पू चावड़ा द्वारा किया जा रहा है। पंवार ने बताया कि पहले दिन 31 मई को धूमधाम से नगर में स्वर्ण कलश की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंदिर परिसर पहुंचेगी। आयोजन को लेकर यहाँ धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post