पावर परियोजना मे कोल रेक की बोगी हुई बेपटरी मशक्कत कर पटरी पर लाया गया | Power pariyojna main kol rack ki bogi hui bepatri mashakkat kr patri pr lagaya gaya

पावर परियोजना मे कोल रेक की बोगी हुई बेपटरी मशक्कत कर पटरी पर लाया गया 

संत सिंगाजी पावर परियोजना मे कोयले की रेक नहि हो  रही समय पर खाली

लाखो रुपये रोज का लग रहा डेमरेज 

निश्चित समय से तीन गुना अधिक समय मे हौ रही हे रेक खाली 

पावर परियोजना मे कोल रेक की बोगी हुई बेपटरी मशक्कत कर पटरी पर लाया गया

बीड (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना के सी एच पी मे  कोयले की रेक खाली करने से लेकर बायलर तक पहुचाने का काम करने वाली आका लॉजिस्टिक कंपनी से समय पर कोल रेक खाली नहि हौ पा रही हे वही दूसरी ओर गुरुवार रात करीब तीन बजे कोयला लेकर परियोजना पहुची रेक की एक बोगी पटरी से उतर गई जिसे शुक्रवार दिन मे भारी मशक्कत ले बाद पटरी पर लाया गया  जिसमे कई घंटे का समय खराब होने  के साथ ही परियोजना की साख पर भी बट्टा लगा आका लजिस्टिक  कंपनी को इस कोयले संबंधी कार्य के संचालन का  ठेका एम पी पी जी सी एल से  30 करोड़ रुपए से अधिक मे मिला हे लेकिन फिर भी  मेन पावर की कमी सहित अन्य कारणो से आकालजिस्टिक कंपनी से रेलवे के द्वारा निश्चित कीये गए पांच घंटे मे रेक खाली नहि हो रहे   है जिस कारण रेल्वे पेनाल्टी (डेमरेज ) लाखो रुपए रोजाना  लग रहा है वही एक रेक अनलोडिंग के लिए वेगन ट्रिप्लर पर लगी रहने से बाकी दूसरी आई रेक भी कई घंटे तक नंबर के इंतजार मे यार्ड मे ही खड़ी रहती हे वहा  खड़े खड़े ही अपना पांच घंटा खत्म कर लेती है अभी  रेक खाली करने 17 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है लेकिन आका  कंपनी पर कोई कार्यवाही अब तक नहि की जा सकी है विदित होकी इसी काम मे पूर्व मे एक कंपनी को ऐसी ही  लापरवाही के कारण ब्लेक लिस्ट किया जा चुका है ॥ 

॥ बे पटरी हुई बोगी को वापस पटरी पर लाया जा चुका है 

कोयला खाली करने मे ज्यादा समय लग रहा है लेकिन सुधार भी जारी है जल्द ही समय से रेक खाली होने लगेगी ॥ 


एम. एल. पटेल अतिरिक्त मुख्य अभियंता (ईंधन प्रबंधन )


          संत सिंगाजी पावर परियोजना

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News