पीथमपुर भाजयुमो ने अमृत महोत्सव मनाया | Pithampur BJYM ne amrit mahotsav manaya

पीथमपुर भाजयुमो ने अमृत महोत्सव मनाया  

पीथमपुर भाजयुमो ने अमृत महोत्सव मनाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 21 अप्रैल गुरुवार भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के आह्वान पर सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत 20 अप्रैल को धार  जिला अध्यक्ष जयसूर्या के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा आजादी अमृत महोत्सव मनाया गया।  जिले में जहां  शहीदों  महापुरुषों की प्रतिमा लगी हुई । युवा मोर्चा ने  स्वच्छता अभियान चलाया और दूध एवं जल से महापुरुषों और शहीदों की प्रतिमा का अभिषेक किया ।साथ ही स्वतंत्रता सेनानी परिवारों  सेना में सेवानिवृत्त सैनिकों  शहीद परिवारों का  सम्मान किया। 

पीथमपुर भाजयुमो ने अमृत महोत्सव मनाया

पीथमपुर में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संजय सोनी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक पांडे नगर अध्यक्ष गणेश जायसवाल के द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का दूध एवं जल से अभिषेक कर भगवा साफा पहनाकर माल्यार्पण किया । इसके पश्चात स्वतंत्रा सेनानी परिवारों  एवं सेना में सेवा देकर निवृत्त हुए वीर सैनिकों का भगवा साफा, पहनाकर पाद पूजन कर, भगवा दुपट्टा पहनाकर श्रीफल  देकर पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रमुख  रूप से पार्षद बालाराम मीणा बालचंद प्रजापति नरेंद्र रघुवंशी विकास पटेल किशोर सिंह पवार राकेश साहू विक्की पटेल सावन जायसवाल देवेंद्र चौहान अजय थोराट कृष्णा पवार राजा चौहान रोहित मेवाड़ा उपेंद्र राजपूत देवेश शर्मा इसराइल पटेल संजीव कुमार लोकेश सोनी आकाश पटेल,सोनू यादव सहित काफी तादाद में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post