पीथमपुर यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 19 अप्रैल मंगलवार अखिल भारतीय यादव महासभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुद्रिका यादव का लंबी बीमारी के बाद सोमवार शाम को निधन हो गया । उनकी अंतिम यात्रा 19 अप्रैल मंगलवार को सुबह 10:00 बजे जयनगर से पीथमपुर शमशान घाट पहुंची । जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्री यादव जे के फाइल कंपनी में कार्यरत थे। उनके निधन पर जे के फाइल में आज प्रथम पाली में फैक्ट्री बंद रही ।जे के फाइल के कर्मचारी साथ ही नगर के गणमान्य भारी तादात में श्री यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सेन प्रदीप द्विवेदी कमलेंद्र त्रिपाठी कैलाश यादव जवाहर यादव पी एन सिंह उमाकांत मिश्रा धुरंधर यादव जितेंद्र यादव वीरेंद्र उपाध्याय महेंद्र यादव हरिहर सिंह हीरामणि सिंह सुरेश चौकसे पप्पू असोलिया राकेश असोलिया लालू शर्मा विपुल पटेल रमेश चतुर्वेदी डॉक्टर आरके यादव अजय सिंह श्याम करण यादव रामप्रताप यादव के वी पांडे उदय राज सिंह संजय सिंह प्रमोद सिंह सीडी सिंह अरविंद चौहान मांगीलाल पथरिया राजू सिंह सहित काफी तादात में लोग उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*