टीवी बीमारी को नगर पंचायत बड़कुही से मुक्त कराने की शपथ भी ली गई
योग से निरोग काया संभव - सी एच ओ रीनू साहू
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर पंचायत बड़कुही के भोपाल बस्ती स्कूल मैं सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के उपलक्ष में योगा के बारे में नन्हे-मुन्ने बच्चों को सिखाया गया एवं टीवी क्षय रोग से बचने के उपाय एवं एवं टीवी बीमारी होने पर घबराए नहीं उसका भी इलाज हो जाता है इस दौरान सी एच ओ के द्वारा शपथ लिया गया एवं सभी बच्चों को समझाया गया कि घर पर किसी के साथ भी खासी या मुंह से ब्लड निकले तो तुरंत इलाज के लिए नजदीक हॉस्पिटल जाए और घबराए नहीं ठीक होने के पूरे चांस होते हैं।
सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा टीवी का प्रचार भी किया गया टीवी बीमारी से कैसे मुक्त होना है साथी युवा के मुख्य उपाय बताए गए इस दौरान उपस्थित एएनएम लक्ष्मी साहू एनम लक्ष्मी साहू आशा शबीना खान सविता डेरिया,संध्या दलाल,प्रिंसिपल है प्रिंसिपल ,दीपशिखा ठाकरे,मोहन लीला रिया,राधा आरसे,पुष्पा डायरिया, नन्हे मुन्ने बच्चे सहित स्टाफ उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*