20 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा धार जिले में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत आजादी अमृत महोत्सव मनाएगा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर आज 20 अप्रैल से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सामाजिक न्याय पकवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा मोर्चा धार जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों एवं सैनिकों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा साथ ही महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों के स्मारकों पर सफाई स्वच्छता अभियान चलाएगा युवा मोर्चा द्वारा दुग्ध अभिषेक कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या ने जिले के समस्त पदाधिकारियों से और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है 20 अप्रैल को सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शहीद क्रांतिकारि, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों और सेना या अर्धसैनिक बलों के बलिदान देने वाले परिवारों के निवास पहुँचकर अभिनंदन एवं सम्मान करेंगे। उक्त जानकारी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक पांडे युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय सोनी एवं कमलेश यादव ने दी
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*