नानपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया की सक्रियता के चलते बड़ी डकैती के अंजाम देने के प्रयास को नाकाम किया | Nanpur thana prabhari bhupendr khartiya ki sakriyata ke chalte badi daketi ke anjam dene ke prayas ko nakam

नानपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया की सक्रियता के चलते बड़ी डकैती के अंजाम देने के प्रयास को नाकाम किया

नानपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया की सक्रियता के चलते बड़ी डकैती के अंजाम देने के प्रयास को नाकाम किया

अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - विगत रात्रि 10:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मोरी फलिया वर्षा ढाबा के पीछे गोदान के यहां दीवाल की आड़ में 5 से 7 लोग हाथ में हथियार लिए घेरा बनाकर बैठे हुए थे। जो आपस में बातचीत कर रहे थे कि आज अपने को वर्षगांठ आवे के सामने वाले पेट्रोल पंप को लूटना है जहां शाम को रुपए ज्यादा मिलते हैं इस सूचना से थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर. सेंगर, एसडीओपी जोबट आदित्य राज सिंह द्वारा थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतीया को प्रभारी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा 3 टीम गठित कर सभी को समझाइश देकर रवाना किया गया। एक टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया द्वारा किया गया एवं दूसरी टीम सोनी विजय वर्मा एवं तीसरी टीम राकेश मौर्य द्वारा किया गया। टीम द्वारा पांच व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता मिली। व्यक्ति 12 बोर कट्टा व दो जिंदा कारतूस, एक लोहे के धारदार खटकेदार चाकू, दो लोहे की नंगी तलवार, दो लोहे का धारदार पलिया व एक तूफान वाहन को जब्त किया। आरोपियों के द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा गया नहीं तो निश्चित रूप से आरोपियों व ढाबा के सामने वाले पेट्रोल पंप को लूटने में सफल होते। घटना करते हुए आरोपीयो के विरुद्ध धारा 399 402 धारा 25 ए  27 ए 25 बी आर्मी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि थाना क्षेत्र में पिछले 4 माह के अंदर ग्राम फ़ाटा, सेजगांव, अजंदा और चिखलकुई में चोरियों की वारदात को अंजाम देना बताया। चोरी में दो जोड़े हटके, दो जोड़े कडे, दो चेन, चार हार, दो कंदोरे, 12 अंगुठी, एक रमझोल, आठ कंरोड़ी चांदी एवं सोने के दो टॉप्स, दो झुमकी की दो मंगलसूत्र तथा 30000 हजार रूपए कैश के साथ ही  ₹4,30000 जप्त किए गए हैं।

नानपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया की सक्रियता के चलते बड़ी डकैती के अंजाम देने के प्रयास को नाकाम किया

उपरोक्त कारवाही पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सेंगर के मार्गदर्शन व एसडीओपी जोबट आदित्य राज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम में थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया, सऊनि विजय वर्मा, सऊनि राकेश मौर्य, सऊनि मनजीत सिंह, आरक्षक विनोद, आरक्षक दिलीप, आरक्षक गजेंद्र, आरक्षक राकेश, आरक्षक राघवेंद्र, आरक्षक विशाल, आरक्षक प्रमोद, दिलीप साइबर सेल का भी योगदान रहा। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा टीम को 10,000 रुपए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News