कोयान गोंडी प्रतियोगिता संपन्न | Koyan gondi pratiyogita sampann

कोयान गोंडी प्रतियोगित संपन्न

कोयान गोंडी प्रतियोगित संपन्न

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - तहसील जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत खैरमंडल बेहडाढाना में गोंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जुन्नारदेव ब्लॉक के अलग-अलग क्षेत्र में से आए धर्म प्रेमी जय सेवा मंडल ने  अपने कला का रोमांचक प्रदर्शन किया  इस गोंडी प्रतियोगिता से मंडलों द्वारा अपने भजन कीर्तन से समाज के रीति रिवाज समाज में एकजुटता भाईचारा का भाव को प्रदर्शित किया गया  और इन गीतों के माध्यम से समाज में यहां संदेश दिया गया की अपने धर्म अपनी संस्कृति अपने रीति रिवाज को छोड़कर दूसरे धर्म  को नहीं अपनाना चाहिए धर्म परिवर्तन को रोकने का बहुत अच्छा और सरल मुहिम आदिवासी समाज के द्वारा चलाया जा रहा है आप सभी संगठन समाज बुद्धिजीवि धर्म गुरुओं के माध्यम से समाज को जगाने के लिए अपने लोक संस्कृति लोक कलाएं गीत संगीत नृत्य के माध्यम से समाज को जगाने का प्रयास कर रहे हैं इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी कमलेश टेकाम ने अपने समाज को राष्ट्र के प्रति एकता समाज के प्रति एकता और अपने समाज को सशक्त बनाने के लिए  एकजुट होकर एक परिवार के जैसे रहने का संदेश दिया साथ ही इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सरपंच पाल सिंह इवनाती सियावती परतेती  भूमका रमेश धुर्वे लखन पंदराम शिक्षक भोलाराम परतेती संपत कुमरे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post