खकनार थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध कच्ची शराब, पुलिस गिरफ्त में पकडा गया आरोपी
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - मुखबिर से सूचना मिली की यहां के ग्राम कारखेड़ा में कच्ची अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे के नेतृव में टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ग्राम कारखेड़ा से अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि ग्राम कारखेड़ा से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया। खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करखेड़ा में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर के पीछे हाथ भट्टी कच्ची शराब लेकर आने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सुखलाल पिता मोती मोरे उम्र 40 वर्ष निवासी कारखेड़ा के पास से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत 1050 रुपए की जप्त कर आरोपी अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया इस छापामार कार्रवाई के चलते आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*