जल मंदिर का शुभारंभ
शाजापुर (मनोज हांडे) - बेरछा से बोलाई तक कोई भी जल मंदिर नही है जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को पानी नही मिलने पर परेशानी होती थी अतः समस्या के समाधान स्वरूप सेवा भारती शाजापुर द्वारा ग्राम लाहौरी में विगत 2 से 3वर्षो से कोरोना के कारण बंद पड़े जल मंदिर का पुनः शुभारंभ *नव वर्ष के पावन अवसर पर सेवा भारती समिति जिला शाजापुर द्वारा लाहोरी में पिपलेश्वर महादेव जल मंदिर का माननीय शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा पूजन कर शुभारंभ किया गया* पूजन पश्चात जल पीकर अपनी प्यास भी बुझाई शुभारंभ के अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ.श्री राजकुमार पाटीदार ,सचिव श्री आशुतोष सोनी , शाजापुर नगर समिति के श्री गोपाल कुंभकार, श्री भगवान रावत, डॉ श्री सचिन नायक, डॉ. श्री जीवन गुर्जर, श्री हरिओम चमन के साथ स्थानीय समाजजन की उपस्थित रहे साथ ही जल मंदिर में नियमित सेवा एवम सहयोग देने वालो में अपने स्वयं कुए से जल मंदिर तक पानी पहुंचाने वाले श्री श्रवण कुमार मंडलोई ,जल मंदिर की व्यवस्था और पालक श्री अर्जुन मंडलोई उनके सहयोगी श्री श्याम मंडलोई ,देवेंद्र चौधरी, गौतम मंडलोई आदि भी उपस्थित रहे यह जानकारी समिति के नगर प्रचार प्रमुख श्री दिनेश केलकर ने दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*