धामनोद के विजय नामदेव भारत विकास परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित
धामनोद (ब्यूरो रिपोर्ट) - रविवार को रुद्राक्ष होटल धार में भारत विकास परिषद मध्य भारत दक्षिण प्रान्त की प्रांतीय कार्यकारिणी की निर्वाचन प्रक्रिया में रीजनल पर्यवेक्षक पी डी मिश्रा ग्वालियर के मार्गदर्शन में रीजन अध्यक्ष अरविंद बंडी, प्रांत अध्यक्ष प्रमोद सेठिया, राष्ट्रीय मंत्री वित्त रजनीश चौरड़िया की मौजूदगी में सेवा सत्र 2022-23 के लिये प्रांतीय अध्यक्ष हेतु मनीष बिसानी इन्दौर, प्रांतीय सचिव अनिल जैन धार एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष के दायित्व हेतु धामनोद के विजय नामदेव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया में प्रांत के विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए । धामनोद के अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने अपनी शाखा की गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया । सचिव महादेव नामदेव सहित इंदौर की 2 शाखाओं, खंडवा, राजगढ़, बदनावर, धार, महू एवं अन्य शाखाओं के अनेक पदाधिकारीगण मौजूद थे ।
ज्ञातव्य रहे कि इससे पहले विजय नामदेव प्रांतीय संस्कार प्रमुख के दायित्व पर थे ।
उनके प्रांतीय कोषाध्यक्ष के निर्वाचन पर प्रांत के अनेकानेक सदस्यों दायित्वधारियों के अलावा नगर के कई लोगों ने बधाई दी है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*