केसूर में जैन समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई
केसूर (नितेश परमार) - महावीर स्वामी जन्मल्याणक महावीर जयंती के उपलक्ष में केसूर जैन समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में सभी महिला पुरुष पुरुष सफेद वस्त्र में तथा महिलाएं केसरिया साड़ी में उपस्थित हुए बच्चे जैन ध्वज लेकर शोभायात्रा में भगवान महावीर की जय का जयघोष करते हुए केसूर नगर की विभिन्न मार्गो पर होते हुए शोभा यात्रा तेरापंथ भवन पर पहुंची जहां पर धर्म सभा का आयोजन करते हुए वर्षी तक के तपस्वी भाई बहनों का बहू मान किया गया।
तपस्वी भाई संजय बंबोरी का बहुमान तेरापंथ सभा केसुर के अध्यक्ष विमल जी पितलिया आशीष लालवानी नेमीचंद जैन द्वारा किया गया तपस्वी बहन संगीता जी बंबोरी का बहुमान सादलपुर महिला मंडल द्वारा किया गया तपस्वी बहन टीना जी बंबोरी का बहुमान सेठिया परिवार की महिलाओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष विमल पितलिया मालवा सभा सहमंत्री संजय टेबl महिला मंडल अध्यक्ष मनीषा टेबा दिनेश टेबा शैलेंद्र टेबा अनिल बंबोरी आशीष मूणत मांगीलाल सेठिया कमलेश सेठिया दिनेश सेठिया बृजेश बंबोरी अनिल मूणत नीलेश जैन प्रवीण टेबा अभय टेबा आदि सभी महानुभाव धर्म सभा तथा शोभायात्रा में सम्मिलित हुए कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*