भाजपा नेता पटेल ने अपना जन्मदिन आंगनवाड़ी बच्चों के साथ मनाया | Bhajpa neta patel ne apna janmdin anganwadi bachcho ke sath manaya

भाजपा नेता पटेल ने अपना जन्मदिन आंगनवाड़ी बच्चों के साथ मनाया  

(बीजेपी कार्यालय सहित अन्य जगहों पर भी धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन)

भाजपा नेता पटेल ने अपना जन्मदिन आंगनवाड़ी बच्चों के साथ मनाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औद्योगिक नगरी पीथमपुर 14 अप्रैल गुरुवार को पीथमपुर बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस्लाम पटेल का जन्मदिन बीजेपी कार्यालय सहित अन्य जगहों पर  पुष्प माला पहनाकर एवं  केक खिला कर बड़ी धूम धाम  से मनाया गया।  समाजसेवी बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस्लाम पटेल ने अपने जन्मदिन पर आंगनवाड़ी में जाकर बच्चों को चॉकलेट देकर अपना जन्मदिन बच्चों के साथ बनाया । पटेल को सोशल मीडिया  एवं फोन के माध्यम से 2 दिन पहले से ही बधाई का सिलसिला शुरू हो गया था । गुरुवार देर रात तक यह सिल सिला चलता रहा।

भाजपा नेता पटेल ने अपना जन्मदिन आंगनवाड़ी बच्चों के साथ मनाया

इस  अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं रमेश मेंदोला नगर पालिका अध्यक्ष  कविता संजय वैष्णव अमृत जैन देवेंद्र पटेल एवं बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता ने उन्हें फोन पर एवं सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता संजय वैष्णव देवेंद्र पटेल अमृत जैन सुभाष जायसवाल गणेश जयसवाल पिंटू जैस्वाल अशोक पटेल प्रकाश धाकड संजय सोनी कमल पटेल जीवन रघुवंशी मनसूर पटेल अभिजीत शर्मा अमजद पटेल अनवर पटेल सोमबीर शेखावत अर्जुन राणा डॉ कृपाराम मुकाती इसराइल पटेल सहित काफी तादात में लोग उपस्थित थे। फूल माला पहनाकर एवं केक काटकर उनका स्वागत किया गया साथ ही उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post