चैत्र गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया | Chetr gudi padwa parv manaya gaya

चैत्र गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया 

चैत्र गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया

धार - धार जिले के आजतक 24 न्यूज ऑफिस में वर्ष भर सभी त्योहारों को टीम द्वारा मनाया जाता है इसी तारतम्य में सभी टीम के  सदस्यों द्वारा हिन्दू नव वर्ष का यह पर्व मनाया गया।  चैत्र गुड़ी पड़वा के इस वर्ष के साथ ही विक्रम संवत 2079 बर्ष प्रारम्भ हुआ है साथ ही नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हुई है आज के दिन लोगो द्वारा अपने घरों में माँ दुर्गा की स्थापना करते हुए ज्वारे बोये गए एवं अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई नागरिकों द्वारा आज के दिन से माँ दुर्गा की 9 वर्षो तक पूजा अर्चना की जाती है।  गुड़ी पड़वा के इस त्योहार पर लोगो द्वारा अपने अपने घरों पर गुड़ी टांगकर गुड़ी माता की पूजा अर्चना की जाती है इस अवसर पर गुड़ी माता को श्रीखण्ड , पापड़ सहित खास तौर पर पूरन पोली बनाकर भोग लगाया जाता है  साथ ही इस अवसर को खास बनाते हुए आजतक 24  टीम द्वारा मराठी श्रृंगार किया गया इसी तरह नव वर्ष का स्वागत किया जाता है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post